कोरोना जांच में सामान्य मिली जापान से लौटे इंजीनियर की रिपोर्ट, आज हो सकता है डिस्चार्ज
कोरोना जांच में सामान्य मिली जापान से लौटे इंजीनियर की रिपोर्ट, आज हो सकता है डिस्चार्ज महराजगंज के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए निचलौल के युवक की जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। इस युवक में कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट केजीएमसी से जिले में आ गई है। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्…