फिजियोथेरेपी कराकर लौट रही थी घुटनों केे दर्द से पीडि़त महिला, एम्बुुुुुुलेंस ने रौंदा
महराजगंज शहर के गोरखपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प के समीप मंगलवार की शाम को एंबुलेंस की ठोकर से स्कूटी पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रहा बेटा बदहवास हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घुघली क्षेत्र के पिपरिया करंजहा गांव की 55 वर्षीय महिला सोनमती देवी पत्नी राम प्रसाद वर्मा मंगलवार की शाम को महराजगंज के एक अस्पताल से फिजियोथिरैपी कराकर अपने बेटे विजय के साथ स्कूटी पर बैठ लौट रही थी। उसके घुटने में दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर ने इलाज के बाद फिजियोथिरैपी का सलाह दी थी, जिसके बाद वह फिजियोथिरैपी कराने अक्सर महराजगंज आ रही थी।
मंगलवार को वह अपने बेटे के साथ जैसे ही हनुमानगढ़ी के आगे पेट्रोल पम्प के पास पहुंची सामने से गोरखपुर की तरफ से एक एंबुलेंस आ रही थी। हादसे में महिला के उपर एंबुलेंस का पहिया चढ़ गया, जिससे मौके पर मौत हो गई। स्कूटी चालक बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन वह बदहवास हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।